मप्र पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, 15 दिन में विभिन्न जिलों से कुल 53 अवैध हथियार जब्त
भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर गश्त एवं खुफिया तंत्र की सक्रियता के परिणामस्वरूप प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्रवाईयाँ दर्ज की गई हैं। विभिन्न जिलों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए विगत 15 दिनों में कुल 53 अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, हथियार निर्माण की मशीनरी और बड़ी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई कि मुरैना जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 बोर की 12 पिस्टल, 20 जिंदा राउंड और 08 मैगजीन जब्त की है। इसी तरह बड़वानी जिले में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महाराष्ट्र क्षेत्र से हथियार खरीदकर ग्रामीण मार्ग से परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के बैग से 02 देशी पिस्टल, 12 बोर के 06 देशी कट्टेतथा 05 जिंदा कारतूस जब्त किए।
देवास जिले में शहर क्षेत्र में सतर्क गश्त और खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया तथा उनके कब्जे से कुल 06 देशी पिस्टल, 01 रिवॉल्वर, 01 देशी कट्टा और 03 जिंदा कारतूस जब्त किए।आरोपियों द्वारा बताए गए आपराधिक रिकॉर्डों की पुष्टि की जा रही है एवं विस्तृत विवेचना जारी है ताकि इनके संपर्क, स्रोत और ग्राहक नेटवर्क तक पहुँचा जा सके।
बुरहानपुर जिले में पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण की गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। जंगल एवं पहाड़ी इलाके में स्थित अस्थायी झोपड़ियों में हथियार निर्माण का कार्य चल रहा था। पुलिस के पहुँचते ही कुछ व्यक्ति अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन मौके से पुलिस ने 05 तैयार पिस्टल, 07अर्धनिर्मित पिस्टल, विभिन्न प्रकार की मशीनें (पंखा मशीन, ग्राइंडर आदि), पिस्टल सांचे, ड्रिल मशीन, धातु उपकरण, मैगज़ीन तथा अन्य निर्माण सामग्री जब्त की। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग2लाख 50हजार रूपएहै।
छतरपुर जिले में पुलिस द्वारा अलग-अलग दिनों में की गई कार्यवाहियों में कुल 9 अवैध हथियार जब्त किए गए है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त में शामिल व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और अवैध रूप से मॉडिफाइड मोटरसाइकिल जब्त की है। इसी प्रकार दतिया जिले में पुलिस ने 1औरपन्ना जिले में 1 अवैध हथियार जब्त किए है। इसी प्रकार सतना जिले में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो अपलोड करने वाले युवक से एक अवैध हथियार तथा एक अन्य कार्रवाई में 1 अवैध हथियार जब्त कर कुल 2 अवैध हथियारों जब्त किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

