सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक

सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक
WhatsApp Channel Join Now
सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक


सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक


भोपाल, 20 मई (हि.स.)। मुम्बई में 12 से 18 मई तक सीनियर नेशनल सेलिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण और 01 रजत सहित कुल 02 पदक अर्जित किये।

विद्यांशी ने 01 स्वर्ण और कु. नेहा ठाकुर 01 रजत पदक प्राप्त किया

मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के 02 खिलाड़ी दिव्यांशी मिश्रा और नेहा ठाकुर ने सेलिंग खेल का शानदान प्रदर्शन कर 01 स्वर्ण और 01 रजत पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप में विद्यांशी मिश्रा ने प्फथ्वपस इवेन्ट में काफी कम वजन की खिलाड़ी रहते हुये अपने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता के साथ 15 से 20 नॉट की तेज हवा में खेल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया।

खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने एशियन गेम्स हांगजाउ चायना में रजत पदक अर्जित किया था। अकादमी के दोनों पदक विजेता खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र राजपूत और सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

प्रतियोगिता में वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह फ्लेग आफीसर कमॉंडिंग इन चीफ आफ वेस्टर्न नेवल कमाण्ड के मुख्य आतिथ्य में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में देश भर के कुल 12 क्लब, स्टेट एसोसिएशन के 69 सेलरों ने भागीदारी की थी। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के कुल 09 सदस्यीय दल ने प्रतिभागिता की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story