इंडोनेशिया के गाँधीवादी विचारक उदयना ने मप्र के सामाजिक न्याय मंत्री से की सौजन्य भेंट

WhatsApp Channel Join Now
इंडोनेशिया के गाँधीवादी विचारक उदयना ने मप्र के सामाजिक न्याय मंत्री से की सौजन्य भेंट


भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। इंडोनेशिया से पधारे पद्मश्री अगुस इंद्र उदयना ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान राजधानी भोपाल में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से उनके शासकीय आवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर इंडोनेशिया से पधारी नोवी इंद्रायणी एवं चाहया मेन लाइट भी उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि अगुस इंद्र उदयना विश्व पटल पर गांधीवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे समकालीन सामाजिक चुनौतियों से जुड़े गांधीवादी विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ महात्मा गांधी के लेखों का इंडोनेशियाई भाषा में अनुवाद भी कर रहे हैं, जो भारत–इंडोनेशिया के सांस्कृतिक और वैचारिक संबंधों को और सुदृढ़ करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story