कुख्यात राजू ईरानी को सूरत से भोपाल लाई पुलिस, कोर्ट ने 17 जनवरी तक रिमांड पर भेजा
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात राजू ईरानी को पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर सूरत से भोपाल लेकर आई। उसे चार मामलों में गिरफ्तार किया गया है। रविवार शाम को राजू को भोपाल की जिला न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड मांगी। कोर्ट ने उसे 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि, कुख्यात राजू ईरानी चार मामलों में 2017 से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित स्वयं को प्रॉपर्टी डीलर बता रहा है। उसने पुलिस को बताया कि कई सालों से उसने अपराधों से तौबा कर रखी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि राजू के खिलाफ हत्या के प्रयास और आगजनी का केस बीते साल दिसंबर महीने में दर्ज किया गया था। इस मामले में उसकी तलाश थी, इसी के साथ उत्तर प्रदेश के बहराइच में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और ठगी सहित भोपाल में ही 2017 के एक आगजनी के केस में उसकी तलाश थी। इन चारों मामलों में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।
पुलिस का कहना है कि राजू बेहद शातिर अपराधी है। वह गुमराह करने के लिए लगातार अलग-अलग कहानियां बता रहा है। यहां तक कि उसने स्वयं को डेरे का सरदार होने की बात से भी इनकार कर दिया है।
दरअसल, भोपाल के कुख्यात अपराधी आबिद अली उर्फ राजू उर्फ ‘रहमान डकैत’ को शुक्रवार को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। वह पिछले सप्ताह भोपाल के डेरे में पुलिस की दबिश के बाद फरार था। जिसके बाद उसने सूरत में पनाह ले रखी थी। भोपाल के कुख्यात ‘ईरानी डेरा’ से पूरे देश में अपराध का नेटवर्क चलाने वाला यह गैंगस्टर 14 राज्यों में सक्रिय गिरोहों का सरगना बताया जा रहा है। सूरत के लालगेट इलाके में गुप्त ऑपरेशन के तहत उसे बिना गोली चलाए गिरफ्तार किया गया।
सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपित 20 साल से नकली सीबीआई अधिकारी, साधु-बाबा के वेश में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात और जिंदा जलाने के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। महाराष्ट्र में उस पर मकोका जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है। सूरत पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल निवासी राजू ईरानी सूरत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में आया है। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। आरोपित 13-14 साल से भोपाल की अमन नगर कॉलोनी में रह रहा था और छह अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहा था।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

