मप्र में नए साल के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह, जगह-जगह मनाया जा रहा जश्न

WhatsApp Channel Join Now
मप्र में नए साल के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह, जगह-जगह मनाया जा रहा जश्न


- पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर उमड़े लोग, हिल स्टेशन से लेकर टाइगर रिजर्व तक फुल

भोपाल, 30 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में नए साल के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इधर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी बड़े शहरों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इन शहरों की सबसे बड़ी पार्टियां हो रही हैं। शहर के क्लब, बार और होटलों में एडवांस बुकिंग फुल है। तेज ठंड के बीच जश्न मनाया जा रहा है, क्योंकि मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन पचमढ़ी, मांडू और हनुवंतिया पूरी तरह सज चुके हैं। हिल स्टेशन पचमढ़ी में नॉन-स्टॉप इवेंट्स चल रहे हैं, जबकि सभी टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन पूरी तरह फुल बुक हो चुके हैं। खजुराहो और सांची के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर, भोजपुर शिव मंदिर में भी लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। झीलों की नगरी भोपाल के पिकनिक स्पॉट्स भी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पेंच, पन्ना, कान्हा, संजय दुबरी और बांधवगढ़ में भारी भीड़ है। पार्कों के कोर जोन की सभी सीटें एक सप्ताह पहले ही बुक हो चुकी थीं, जबकि बफर जोन में भी 4 जनवरी तक ज्यादातर बुकिंग फुल है। हजारों टूरिस्ट वन्यजीवों के दीदार के लिए सफारी का आनंद ले रहे हैं।

दमोह के कुंडलपुर में नए साल पर बड़े बाबा के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं खजुराहो में आदिवर्त संग्रहालय का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 27 से 31 दिसंबर तक रामलीला का मंचन चल रहा है, जो न्यू ईयर के दिन भी जारी है। खास बात यह है कि खजुराहोवासी होटल पार्टियों को छोड़कर रामलीला देखने आदिवर्त संग्रहालय पहुंच रहे हैं।

पुराने साल को विदाई और नए साल के स्वागत को लेकर विश्व पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगी नजर आ रही है। रामराजा सरकार की नगरी में देश-विदेश से आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं में नए साल के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद सैलानियों की आमद लगातार बनी हुई है, जिससे ओरछा की रौनक कई गुना बढ़ गई है। यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, ताकि सैलानियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में नए साल का जश्न पर्यटन, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक आयोजनों के संगम के रूप में मनाया जा रहा है। सभी जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां सैलानी अपने परिवार और पार्टनर के साथ नए साल का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story