मप्रः दो आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थपना

WhatsApp Channel Join Now

- डॉ. राजेश राजौरा को बनाया गया मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव

- संजय कुमार शुक्ला मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव नियुक्त

भोपाल, 11 जून (हि.स.)। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। आईएएस डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव और संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। वे पूर्व में दिए गए दायित्व भी निभाते रहेंगे। वहीं, महिला और बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को विशेष आयुक्त, समन्वय मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली और आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story