ग्वालियरः नेशनल पार्क सेंचुरी के ईकोसेंसेटिव जोन का बेसलाइन सर्वे पूर्ण, राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः नेशनल पार्क सेंचुरी के ईकोसेंसेटिव जोन का बेसलाइन सर्वे पूर्ण, राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव


- संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ग्वालियर, 07 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश नेशनल पार्क सेंचुरी के ईकोसेंसिटव जोन के मास्टर प्लान निर्माण के लिये घाटीगाँव अभ्यारण्य क्षेत्र में अधिकृत कंपनी श्री सांईं कंस्ट्रक्शन द्वारा बेसलाइन सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बेसलाइन सर्वेक्षण के प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को ईकोसेंसेटिव जोन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ईकोसेंसेटिव जोन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, सीसीएफ गोविल भारती, डीएफओ अंकित पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित विभागीय अधिकारी और अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में नगर निगम, जिला पंचायत एवं वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि बेसलाइन सर्वे में जो गांव शामिल हैं उन गांवों का सभी संबंधित विभागीय अधिकारी भ्रमण करें। इसके साथ ही इन ग्रामों में जो गतिविधियां प्रतिबंधित हैं वह गतिविधियां न हों इसका भी ध्यान रखें।

बैठक में बताया गया कि बेसलाइन सर्वे के उपरांत प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा जायेगा। शासन स्तर से बेसलाइन सर्वे के अनुमोदन के पश्चात ईकोसेंसेटिव जोन का मास्टर प्लान बनाया जायेगा। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ईकोसेंसेटिव जोन के लिये जिन ग्रामों का गजट नोटिफिकेशन हुआ है वे सभी ग्राम मास्टर प्लान में भी शामिल हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन ग्रामों में जो प्रतिबंधित कार्य हैं उनको अनुमति न दी जाए। बैठक में मास्टर प्लान के संबंध में अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story