भोपाल में नर्मदा पाइप लाइन फूटी, ऊंचा फव्वारा उठा, सड़क बना दरिया, जाम में फंसी गाड़ियां
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के 10 नंबर मार्केट के पास शनिवार काे नगर निगम की नर्मदा जल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फूट गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पानी के प्रेशर की वजह से करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा भी फूट पड़ा। देखते ही देखते पूरी सड़क दरिया में तब्दील हो गई। करीब एक घंटे तक हजारों नहीं, बल्कि लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा। सड़क पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम लग गया और वाहन फंस गए।
राजधानी के 10 नंबर और 11 नंबर के अधिकांश इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है। शनिवार को भी पानी सप्लाई किया जा रहा था। तभी फ्रेक्चर अस्पताल के पास लाइन लीकेज हो गई और पानी का फव्वारा उठ गया। रहवासियों ने बताया कि अचानक पाइप लीकेज हो गई। इस वजह से आसपास के घरों में भी पानी भर गया। पाइपलाइन फूटते ही सड़क पर पानी भर गया, जिससे 10 नंबर से 11 नंबर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। वाहन पानी में फंस गए और राहगीरों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को खासा संघर्ष करना पड़ा। नर्मदा लाइन कैसे फूटी? यह साफ नहीं हो पाया है। करीब एक घंटे तक पानी बहता रहा। इसके बाद निगम अमला मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य में जुट गया। हालांकि, तब तक लाखों लीटर पानी बह गया था। बताया जाता है कि जिस जगह पर लाइन फूटी, वही पर कुछ मजदूर निर्माण से जुड़ा काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद नगर निगम की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची। जब तक पानी का प्रेशर कम किया गया, तब तक भारी मात्रा में जल बर्बाद हो चुका था। निगम अमला पहुंचने के बाद सुधार कार्य में जुटा, लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

