मप्र: मेरा पहला वोट: कलेक्टर के बुलावे पर अनन्या ने डाला अपने जीवन का पहला वोट

मप्र: मेरा पहला वोट: कलेक्टर के बुलावे पर अनन्या ने डाला अपने जीवन का पहला वोट
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: मेरा पहला वोट: कलेक्टर के बुलावे पर अनन्या ने डाला अपने जीवन का पहला वोट


छतरपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान छतरपुर में अनन्या ने अपने जीवन का पहला वोट डाला। वे बैंगलोर में रहकर इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस से बीटेक) कर रहीं हैं। उन्हें छतरपुर कलेक्टर संदीप आर ने कॉल करके वोट डालने का न्योता दिया था।

अनन्या बताती हैं कि चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान उन्हें बहुत पसंद आया। जिससे प्रभावित हैं। वे 18 वर्ष की होने पर अपने जीवन का पहला वोट डालने को लेकर कहती हैं। वोट डालने के लिए मन में एक अलग ही उत्साह होता है। जीवन का यह लम्हा हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, अब आगे वह इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगी। उन्होंने छतरपुर शहर के मतदान केंद्र 151 (शासकीय प्राथमिक शाला राव सागर, संकट मोचन, शहर छतरपुर जिला छतरपुर) मतदान किया। अपने जीवन के पहले के साथ ही इस मतदान केंद्र का भी पहला वोट अनन्या ने ही डाला है।

बैंगलोर में ही रहकर छतरपुर में बनवाई वोटर आईडी

अनन्या बताती हैं कि उन्होंने बैंगलोर में रहते हुए न्यूज और सोशल मीडिया पर छतरपुर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत चल रही मुहिम को देखा और बैंगलोर से ही वोटर आईडी और मतदान के लिए एप्लाई किया था। साथ ही छतरपुर कलेक्टर संदीप आर ने भी मतदाता जागरुकता अभियान के तहत अपने शहर से दूसरे शहर राज्यों में रह रहे लोगों को कॉल करके मतदान करने आमंत्रित और प्रेरित किया था तो कलेक्टर छतरपुर का भी कॉल उनके पास आया था। वे दीपावली के साथ मतदान करने अपने शहर घर चली आईं।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story