मुरैनाः भाजपा नेता ने कार से पांच लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जाम
मुरैना, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा में शुक्रवार रात भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया ने कार से घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल रामदत्त राठौर (65) और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार (11) की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। घायल गिर्राज राठौर कुछ देर के लिए प्रदर्शन स्थल पर भी पहुंचे थे।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नेशनल हाईवे- 552 पर चक्काजाम कर दिया। करीब 500 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठ गए, जिससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर एसडीओपी रवि भदौरिया, एसडीएम रामनिवास सिकरवार और अंबाह टीआई सत्येंद्र कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। समझाइश के दौरान मृतक के परिवार की एक महिला ने पोरसा टीआई दिनेश कुशवाह की कॉलर तक पकड़ ली। करीब पांच घंटे बाद प्रशासन ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने, बुलडोजर से घर तोड़ने, परिजनों को शस्त्र लाइसेंस देने और दोनों मृतकों के परिवार को एक-एक सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे से जाम हटा लिया।
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार की रात हादसा हुआ था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने कार चला रहे भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पोरसा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन में चालक सुधीर पाठक और आरक्षक सतीश भदौरिया मौजूद थे। पुलिस ने पिटते हुए आरोपी को भीड़ से बचाया और बोलेरो गाड़ी की डिग्गी में बैठाया। इसके बाद तीन घायलों को भी उसी गाड़ी में रखकर अस्पताल ले जाया जा रहा था। कुछ ही देर बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इससे नाराज लोगों ने फिर से हाईवे जाम कर दिया। आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने, उसका घर बुलडोजर से तोड़ने, मृतकों के परिजनों को शस्त्र लाइसेंस देने और परिवार को एक-एक शासकीय नौकरी देने के आश्वासन के बाद नेशनल हाईवे-552 को खोल दिया गया। मृतकों के परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सहमति बनने के बाद यह निर्णय लिया गया। एसडीओपी रवि भदौरिया के मुताबिक, मामले में पुलिस जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

