मप्रः विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

मप्रः विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा


भोपाल, 30 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार एक जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से अब तक तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतरांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story