मप्रः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण


सतना, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को महापौर योगेश ताम्रकार एवं जिला प्रशासन तथा एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन सतना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर सतना एयरपोर्ट के निर्माण और आवश्यक संशाधनों के संबंध में जानकारी ली।

एयरपोर्ट अथारिटी सतना एयरपोर्ट के डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि सतना हवाई अड्डा के विस्तार में 1200 मीटर रनवे को उडान के लिए तैयार किया गया है। आगामी समय में हवाई पट्टी को 1850 मीटर तक विस्तारित किया जा सकेगा। सतना एयरपोर्ट से उडान भरने और हवाई यातायात प्रारंभ करने सभी फेसिलिटी (सी.एफ.टी.) उपलब्ध हो चुकी है। सतना एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। यहां दो विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्राफिक कन्ट्रोलर मैनेजर सहित अथारिटी का परमानेन्ट स्टाफ आ चुका है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी फोर्स डिप्लाय करने आउटसोर्स एजेंसी हायर की जा रही है। यहां सुरक्षा के लिए 63 मैन पावर की जरूरत होती है।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूर्व सभी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता और नार्म्स के हिसाब से निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने एयरपोर्ट और वाच कन्ट्रोल टावर से सतना एयरपोर्ट के विकास कार्यों का मुआयना भी किया। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, पार्षद गोपी गेलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एयरपोर्ट अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक गुप्ता, एटीसी मैनेजर नितिन बिसोरिया, इक्यूपमेंट मैनेजर प्रांजल अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story