एक पेड़ माँ के नाम पर सांसद, महापौर, विधायक और निगम अध्यक्ष ने लगाये पौधे.
जबलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जबलपुर जिले में एक पेड माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इस तारतम्य में आज सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी एवं नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने डुमना नेचर पार्क के समीप गधेरी में पौधारोपण कर की । पौधारोपण के इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया था । मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया भी इस अवसर पर मौजूद थे । उन्होंने भी पौधा लगाकर अभियान में सहभागिता की । कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने भी इस कार्यक्रम में पौधे रोपे । बता दें कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जबलपुर जिले में जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न चरणों मे लगभग 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के पहले दिन आज जिले भर में अलग-अलग लोकेशन पर 1 लाख 47 हजार पौधे रोपे जा रहे हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।