मंदसौरः नगर के निजी अनुयोग अस्पताल की आयुष्मान से संबंधित जांच हेतु जांच दल गठित करने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः नगर के निजी अनुयोग अस्पताल की आयुष्मान से संबंधित जांच हेतु जांच दल गठित करने के दिए निर्देश


मंदसौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में जनस्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक निर्णय लिए गए।

बैठक में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुयोग अस्पताल की आयुष्मान से संबंधित जांच हेतु जांच दल गठित करने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान पुराने रिकॉर्ड का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जिले के अन्य आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों की भी समीक्षा एवं जांच के निर्देश दिए गए।

जिले में आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक्सपायरी दवाइयों की जांच करने, जहां एएनएम पदस्थ नहीं हैं वहां शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने तथा अस्पतालों में संलग्निकरण संबंधी आदेश समाप्त करने के निर्देश दिए गए। टेंडर प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी तरीके से संपन्न करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में जन आरोग्य केंद्रों की समीक्षा की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अभियान की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। संबल योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अंत्येष्टि सहायता राशि पात्र हितग्राहियों को तुरंत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि संबल योजना में पात्र व्यक्ति आॅनलाइन माध्यम से किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं। सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत जिन ग्रामों में अभी तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाया है, वहां शीघ्र पानी पहुंचाने की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जल संसाधन विभाग, गांधी सागर जल संसाधन परियोजना, सिंचाई परियोजनाएं (शामगढ़, सुवासरा, कयामपुर, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा), महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग एवं मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनु प्रिया विनीत यादव, एडिशनल सीईओ, जिला पंचायत साधारण सभा समिति के सदस्य एवं संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story