मंदसौरः सांसद गुप्ता ने किया जैविक हाट बाजार का किया शुभारंभ
मंदसौर, 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने तथा किसानों को उनकी उपज के लिए उचित विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर रविवार को जैविक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। सांसद सुधीर गुप्ता ने फीता काटकर जैविक हाट बाजार का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
जैविक हाट बाजार प्रत्येक रविवार को प्रात: 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। इस हाट बाजार के माध्यम से मंदसौर जिले के जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक, कृषक समूह एवं स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को विक्रय कर सकेंगे। यह पहल किसानों को सशक्त विपणन मंच प्रदान करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं रसायन मुक्त उत्पाद उचित दरों पर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर जिले के 33 किसानों द्वारा जैविक उत्पादों के स्टाल लगाए गए।
जैविक हाट में मटर, पालक, मेथी, टमाटर, हरा धनिया, मूंगफली, पपीता, संतरा, अमरूद, गेहूं, मक्का, ज्वार, चना, काबुली चना, किनोवा, चिया सीड, कुसुम करडी, केंचुआ खाद, हल्दी, अश्वगंधा, शहद, घी, जीवामृत, बीजामृत सहित अनेक जैविक उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध रहे। शहर के उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की तथा आम नागरिकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। जिले के समस्त जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों, उत्पादक समूहों एवं क्रेता-विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में जैविक हाट बाजार में सहभागिता कर इस पहल को सफल बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

