मंडलाः मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए घाटों पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
मंडलाः मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए घाटों पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम


मंडलाः मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए घाटों पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम


- श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी होमगार्ड, एसडीईआरएफ, पुलिस व राजस्व अमला रहा मुस्तैद, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मंडला, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले के प्रमुख संगम घाट एवं माहिष्मती घाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान और सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर प्रशासनिक अमला , होमगार्ड, एसडीईआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहीं।

घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना प्रारंभ हो गया था, वहीं श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया। प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण, सुरक्षित स्नान व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन को लेकर सतत निगरानी रखी गई। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने संगम घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ मौजूद अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति, डूबने की घटना अथवा अफरातफरी से बचने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखें। सभी अलर्ट मोड पर रहें। हर एक गतिविधि पर अपनी नजर बनाए रखें। कलेक्टर मिश्रा ने विशेष रूप से कहा कि गहरे पानी एवं संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और मजबूत की जाए तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने के लिए प्रेरित किया जाए।

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीमों ने संभाली सुरक्षा मोर्चा

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के नर्मदा घाट पर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। टीमों के पास लाइफ जैकेट, रस्सियाँ, बचाव सामग्री एवं मोटर बोट जैसी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं। गहरे पानी की ओर जाने से रोकने के लिए जवानों द्वारा लगातार अनाउंसमेंट किया गया तथा भीड़ के बीच समन्वय बनाकर सुरक्षित स्नान को प्राथमिकता दी गई।

पुलिस, राजस्व व प्रशासनिक अमला रहा लगातार सक्रिय

घाटों पर सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रही। वहीं राजस्व विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत निर्णय लेकर व्यवस्थाओं को नियंत्रित किया जा सके। जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत घाटों एवं प्रमुख स्थलों पर लगातार नजर बनाए रहे। भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग, आवागमन नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समन्वित व्यवस्था बनाए रखी गई।

श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर रहे माकूल इंतज़ाम

मकर संक्रांति के अवसर पर घाटों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षित मार्ग, नियंत्रण व्यवस्था, स्वच्छता, सहायता एवं निगरानी के पर्याप्त इंतजाम किए गए। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी अव्यवस्था न हो और सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में स्नान व पूजा-अर्चना कर सकें।

मकर संक्रांति पर कलेक्टर ने बच्चियों को गर्म कपड़े, लड्डू व शिक्षण सामग्री भेंट की

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शासकीय कन्या पुत्री शाला में बच्चियों के लिए स्नेह और संवेदनशीलता से भरा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने यहाँ पहुंचकर बच्चियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े एवं अध्ययन के लिए शिक्षण सामग्री वितरित की गई। मकर संक्रांति की खुशियों को और भी खास बनाते हुए कलेक्टर ने बच्चियों को तिल के लड्डू भी वितरित किए। बच्चियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखकर विद्यालय परिसर में एक अपनापन और उत्सव का माहौल बन गया।

कलेक्टर मिश्रा ने बच्चियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें दुलार किया और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चियों का आत्मविश्वास और शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर डीपीसी कुलदीप कठल, कपिल तिवारी, शिक्षकगण एवं बच्चियाँ मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story