मंडलाः मंत्री संपतिया उईके ने किया भालीवाड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मंडलाः मंत्री संपतिया उईके ने किया भालीवाड़ा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ


- ग्रामीणों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ: मंत्री संपतिया उइके

भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने शनिवार को मंडला जिले की ग्राम पंचायत भालीवाड़ा माल में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उनके गांव में ही सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। लगभग 65 लाख रुपये की लागत के इस नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, लैब सुविधा तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य, नियमित जांच, टीकाकरण एवं आवश्यक परीक्षणों की सुविधाएँ एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी।

मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत कड़ी साबित होगा और स्वस्थ ग्राम-सशक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शालिनी साहू, भालीवाड़ा सरपंच, टिकरवारा श्रद्धा उइके करवेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story