मंदसौरः रिहायशी इलाके के घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने 4 घंटे में किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now


मंदसौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर के संजीत नाका क्षेत्र में बुधवार को एक कॉलोनी में घुसे तेंदुए को 4 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। तेंदुआ मयूर कॉलोनी स्थित एक निमार्णाधीन मकान में जाकर बैठ गया था। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए का रेस्क्यू शुरू किया गया।

जिस घर में तेंदुआ था वहां गली में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दी। लोग घरों की छतों पर चढ़कर तेंदुए का रेस्क्यू देख रहे थे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर कर दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में पड़े तेंदुए के पास टीम पहुंची और उसे उठाकर पिंजरे में डाला। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें सुबह करीब 8 बजे तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में दौड़ता नजर आ रहा है।

जिला फॉरेस्ट अधिकारी संजय रायखेरे ने बताया कि यह नर चिता है, जिसकी उम्र 5 से 8 साल बताई जा रही है। वन विभाग और एसडीईआरएफ ने चीते का रेस्क्यू किया। दो डॉक्टर मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने इस चीते को पहले बेहोश किया जिसके बाद रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। जिस घर में तेंदुआ मौजूद था वहां गली में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दी है। वन विभाग का एक दल गांधीसागर से भी बुलवाया गया था। सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्रीय पार्षद और नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, सीएसपी जितेन्द्र भास्कर भी पहुंचे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story