भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह आज से दो दिवसीय भिंड-मुरैना और ग्वालियर प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह आज से दो दिवसीय भिंड-मुरैना और ग्वालियर प्रवास पर


भोपाल, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह आज से दो दिवसीय प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। वे 4 जनवरी को मुरैना, भिंण्ड व ग्वालियर नगर एवं 5 जनवरी को ग्वालियर ग्रामीण जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न जिलों में आयोजित विधानसभाओं की बैठकों को संबोधित करेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह रविवार, 4 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे दिमनी, प्रातः 11.30 बजे अंबाह एवं दोपहर 2 बजे मेहगांव में मेहगांव व गोहद की विधानसभा बैठकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे भिंड पहुंचकर भिंड, अटेर व लहार विधानसभा एवं सायं 7 बजे ग्वालियर में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर दक्षिण विधानसभाओं की बैठकों को संबोधित करेंगे। अगले दिन साेमवार, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्वालियर ग्रामीण की डबरा, भितरवार व ग्वालियर ग्रामीण विधानसभाओं की बैठकों को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story