भाजपा के शिवराज का जीतू पर ऐसा तंज, नहीं समझ आ रहा कांग्रेस को अब क्या दे जवाब
भोपाल, 5 अप्रैल (हि.स.) । राजनीति मे कई वक्तव्य समय के साथ रोचक किस्सों में तब्दील हो जाते हैं । मध्यप्रदेश समेत देशभर में जिस तरह से इस वक्त नेताओं की कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की होड़ मची है, वह देखने लायक तो है ही, कई नए किस्से भी पैदा कर रही है। अब हाल ही में जिस रोचक अंदाज से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के मप्र अध्यक्ष जीतू पटवारी पर कटाक्ष किया, वह देखने लायक है।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 'वे न जाने कैसा जादू करते हैं, सब गायब हो जाते हैं। छिंदवाड़ा वाले गायब होते-होते रह गए। कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना मुझे लगता नहीं है।' हालांकि एक तथ्य यह भी है कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ परिवार को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस के विधायक, पंचायत अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता इन दिनों बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए हैं और हर रोज हो रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा जॉइन कर रहे विपक्ष के नेताओं पर शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा पुनर्निर्माण का आंदोलन है। देश की सेवा के लिए जो भी साथ आना चाहता है स्वागत है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बार-बार ये रट लगा रहे हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है। वास्तव में खतरे में लोकतंत्र नहीं है संविधान सुरक्षित हाथों में है, खतरे में अगर कोई है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस गर्त में जा रही है। वो ये बार-बार बात करते हैं कि जेल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, आज मैं सवाल पूछना चाहता हूं कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा...! मेरी उम्र थी 17 साल, मैं 11वीं में पढ़ता था मुझे इमरजेंसी में जेल भेजा गया था। स्वर्गीय इंदिरा जी की सरकार थी संविधान को तार-तार किसने किया था...लोकतंत्र का गला किसने घोटा था...?
शिवराज बोले, केवल नेताओं को नहीं मासूम बच्चों को जेल में किसने भेजा था? आज एक बात साफ है पहले यह धारणा रही होगी नेता कोई भी कितना बड़ा भी अपराध कर दे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी का शासन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं अगर कोई गलत काम करेगा तो जेल जाएगा। देखा जाए तो कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी अजीबोगगरीब बयान दे रहे हैं कि बीजेपी अगर जीती तो देश में आग लग जाएगी... क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है..!
उन्होंने कहा है कि भाजपा अपनी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव में जा रही है। कांग्रेस ने तो कभी पेश ही नहीं किया। भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में जिस ढंग से भारत का निर्माण किया है हम उसे रिपोर्ट कार्ड और आगे के रोड मैप को लेकर मैदान में जाएंगे। यह हम नहीं कह रहे हैं, जनता कह रही है- अबकी बार 400 पार।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डॉ. मोहन यादव की सरकार के कार्यों की भरपूर सराहना भी की। शिवराज का कहना रहा कि अनेक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही लाडली बहना योजना पर जो कार्य किया है और अभी भी कर रहे हैं उसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देता हूं। इस योजना से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। शिवराज सिंह ने कहा है कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल की कोई योजना बंद नहीं होगी।
भोपाल में इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में शिवराज बोले कि ये बनने से पहले ही टूटते रहते हैं। आप संजय निरुपम के बयान पढ़ लो, उद्धव ठाकरे के बयान पढ़ लो, आप ममता बनर्जी की बात सुन लो। कांग्रेस को देख कर ये आपस में ही भिड़े हैं। इनके पास नीति, नेता, नेतृत्व कुछ भी नहीं है और नियत भी ठीक नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।