भोपाल में मकर संक्रांति पर रहेगा स्थानीय अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दी

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में मकर संक्रांति पर रहेगा स्थानीय अवकाश, सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दी


भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद 14 जनवरी को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी, महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी पर भी छुट्‌टी रहेगी। साल में कुल 4 सामान्य अवकाश रहेंगे।

दरअसल भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में राज्य शासन को औपचारिक प्रस्ताव भेजा था। जिसमें कलेक्टर सिंह ने मकर संक्रांति के साथ-साथ तीन अन्य महत्वपूर्ण तिथियों 25 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर को महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) पर 3 दिसंबर को भी शामिल किया था। सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई और आदेश भी जारी कर दिया गया। स्थानीय अवकाश से 30 हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

बता दें कि राजधानी भोपाल में सालभर में केवल चार ही स्थानीय अवकाश तय किए जाते हैं। पिछले साल 2025 में ये छुट्टियां मकर संक्रांति, रंगपंचमी, गणेश चतुर्थी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर घोषित की गई थीं। लेकिन इस बार सरकार ने रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी को स्थानीय अवकाश की सूची में शामिल किया है। इसका कारण यह रहा कि पिछले साल महानवमी पर पूरे प्रदेश में पहले ही छुट्टी घोषित हो गई थी, जिससे एक स्थानीय अवकाश बच गया था।

लगातार छुट्टियां मिलेंगी

मकर संक्रांति बुधवार को है, लेकिन अनंत चर्तुदर्शी शुक्रवार को आएगी। वहीं, महानवमी सोमवार को है। ऐसे में स्थानीय अवकाश होने से कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्‌टी मिल जाएगी।

मंजूर किए गए स्थानीय अवकाश इस प्रकार हैं –

14 जनवरी – मकर संक्रांति

25 सितंबर – अनंत चतुर्दशी

19 अक्टूबर – महानवमी

3 दिसंबर – भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story