खरगोन के महेश्वर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, एक की मौत
महेश्वर में हार्डवेयर व्यापारी की जान गई, बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन घायल
खरगोन, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर तहसील अंतर्गत धरगांव क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया। यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में हार्डवेयर व्यापारी की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार पिता-पुत्री सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
घटना सुबह करीब 9 बजे सुलगाव फाटे पर यशराज कॉलोनी के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धरगांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी मुन्ना कर्मा (55) बाइक से लाल मिर्च खरीदने सुलगाव फाटे पहुंचे थे। इसी दौरान बड़वाह की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने पहले उन्हें और सड़क किनारे खड़े शांतिलाल पाटीदार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने मोटरसाइकिल से गुजर रहे झापड़ी निवासी शुभम और उनकी 5 वर्षीय बेटी को भी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर एक नीम के पेड़ से टकराकर रुकी। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इलाज के दौरान व्यापारी की मौत
मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. किरण वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद तीन घायलों को अस्पताल लाया गया था। मुन्ना कर्मा की हालत गंभीर थी। उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर और गंभीर चोटें थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। शांतिलाल पाटीदार के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण वे आगे के इलाज के लिए धामनोद चले गए। वहीं एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कार जब्त, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना के समय वाहन कौन चला रहा था, इसका पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

