खरगोनः कसरावद में हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः कसरावद में हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप


खरगोनः कसरावद में हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम, पुलिस पर बेवजह मारपीट का आरोप


खरगोन, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में एक बस के यात्रियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर सोमवार की रात चक्काजाम कर दिया है। शहर के जय स्तंभ चौराहे पर इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज के लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की है। जब तक कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। स्थिति देखते हुए आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। एसडीओपी श्वेता शुक्ला, महेश्वर थाना प्रभारी जगदीश गोयल, मेनगांव थाना प्रभारी पंकज तिवारी, मंडलेश्वर टीआई दीपक यादव, खरगोन डीआरपी लाइन प्रभारी कैलाश चौहान समेत कुल 50 पुलिसकर्मी मौजूद है।

दरअसल, इंदौर से खरगोन की तरफ आ रही मां शारदा ट्रैवल्स की यात्री बस सोमवार को खलघाट में महावीर होटल पर नाश्ते के लिए रुकी थी। होटल में एक हिंदू लड़के को पैर गलती से मुस्लिम महिला को लग गया। इस बात पर मुस्लिम समाज के तीन युवकों ने हिंदू लड़के के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान अन्य यात्रियों ने मामला शांत कराया, लेकिन बस होटल से आगे ही बढ़ी थी कि अरिहंत नगर के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रुकवा लिया। यहां दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद पुलिस बुलाई गई, जो बस कसरावद थाने ले आई। थाने में बातचीत के बाद थाना प्रभारी ने ड्राइवर को बस आगे ले जाने की अनुमति दे दी।

इसी बीच हिंदू संगठनों ने बस को छोड़ने का विरोध किया। वे थाने से निकलकर सामने स्थित जय स्तंभ चौराहे पर इकट्ठा हो गए। नारेबाजी करने लगे। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हलका बल प्रयोग किया इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बेवजह अभद्रता और लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। फिलहाल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सीनियर अफसर बात कर रहे हैं। खरगोन की एडिशनल एसपी शकुंतला रूहल भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही हैं।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मांगीलाल सोहरे ने कहा कि हम तब तक जाम नहीं खत्म करेंगे, जब तक थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के निलंबन का ऑर्डर हमें नहीं मिल जाता। उन्हें मीडिया के सामने आकर हिंदू समाज से माफी मांगनी पड़ेगी। हम लोग यहीं बैठे रहेंगे, चाहे एक दिन लगे, 8 दिन लगें या एक महीना लगे।

इंदौर से खरगोन आने-जाने वाले वाहन चक्काजाम में फंसे हैं। कसरावद से मंडलेश्वर जाने वाले रास्ते पर भी कई गाड़ियां अटकी हैं। रतलाम निवासी ट्रक ड्राइवर विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैं हैदराबाद से ट्रक में कपास भरकर राजस्थान के भीलवाड़ा जा रहा हूं। दो घंटे से ज्यादा वक्त हो गया, अभी तक चक्काजाम नहीं खुला। कब खुलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story