झाबुआ: जनसुनवाई में पैयजल समस्या सहित सरपंच पति की मनमानी की शिकायत
झाबुआ, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर कलेक्टर सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में रानापुर ग्राम पंचायत लम्बेला के मकना फलिया के निवासियों द्वारा जहां पैयजल समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई गई, वहीं ग्राम पंचायत झोंसली के निवासी ग्रामीण जनों द्वारा सरपंच पति और पंचायत सचिव की मनमानी की शिकायत करते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया गया है,
जिले के रानापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम लम्बेला के मकना फलिया राणापुर के निवासी ग्रामीण जन आज मंगलवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर को दिए गए आवेदन में दर्शाया गया कि फलिये में लगभग 70-80 परिवारजन निवास करते है, किंतु फलिये में वर्तमान में पेयजल आपूर्ति हेतु किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने से पेयजल हेतु उन्हें बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें फलिये से दो किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। अतः पेयजल आपूर्ति हेतु मकना फलिया में हेंड पम्प खनन करवाया जाए।
जनसुनवाई में दिए गए एक अन्य आवेदन में ग्राम पंचायत झोंसली के निवासी ग्रामीण जनों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच पति पर निजी स्वार्थ से प्रेरित होकर तथा जन सुविधा को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए इनके द्वारा अपने मकानों के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाने हेतु स्थान चयनित किया गया है। ग्राम वासियों ने इस पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर नेहा मीना से निवेदन किया कि सामुदायिक भवन गांव के मध्य में निर्माण कराया जाए।।
एक अन्य आवेदन में रामा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापाड़ा के निवासियों द्वारा श्मशान घाट तक आने जाने हेतु रोड़ स्वीकृत करने हेतु आवेदन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

