जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जबलपुरी मटर महोत्सव 2026 बायर-सेलर मीट का भव्य शुभारंभ
जबलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जबलपुरी मटर महोत्सव 2026 बायर-सेलर मीट का भव्य शुभारंभ होटल रॉयल ऑर्बिट में हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन जबलपुर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक जिला एक उत्पाद को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप इसे आकार दिया है।
राकेश सिंह ने कहा कि हर स्थान पर कुछ न कुछ ऐसी विशेषता होती है जिसके आधार पर उस क्षेत्र को समृद्धि व विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। जबलपुर में मटर को ओडीओपी के तहत चुना गया है। उन्होंने कहा कि जब वे 2004 में सांसद बने तब जबलपुर में बहुतायात मटर के उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इसे प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गई थी, लेकिन हवाई सेवा नहीं होने के कारण बहुत से लोग इसमें नहीं आ पाये थे। इस दिशा में और आगे बढ़ने पर पता चला कि जबलपुर में मटर उत्पादन का रिकार्ड ही नहीं है, बल्कि छिंदवाड़ा में मटर उत्पादन का रिकार्ड है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक प्रयास करने पर मटर उत्पादन का रिकार्ड जबलपुर पर परिलक्षित होने लगा। समय के साथ यहां मटर प्रोसेसिंग यूनिट भी आये।
उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की सोच फिर से अवसर दिया है कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की सोच को साकार करते हुए कुछ सकारात्मक कार्य किये जाये। 2026 को किसान कल्याण वर्ष मनाने के निर्णय के साथ इसकी शुरूआत भी की जाये। किसानों की समृद्धि और उनकी उपज के सही दाम वर्तमान सरकार में ही मिला। उन्होंने जबलपुर के उद्यमियों से आग्रह किया कि वे मटर उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए विचार करें। इसके साथ ही उन्होंने रासायनिक खाद से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ने का आग्रह किया और कहा कि भारत को प्राकृतिक खेती का हब बनायें। इस दिशा में सब मिलकर विचार करें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें।
उन्होंने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा जबलपुर में आयोजित प्राकृतिक खेती की संगोष्ठी का जिक्र भी किया। उन्होंने समाज को दिशा देने वाले लोगों से आग्रह किया कि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कार्य करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ जबलपुर के आगे बढ़ने की कामना की और जबलपुरी मटर के बेहतर मार्केटिंग करने के लिए कहा, ताकि किसानों को उनकी उपज का बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.यादव की सोच को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने ओडीओपी अंतर्गत मटर के रकबा बढाने, मटर को ज्यादा से ज्यादा व्यावसायिक करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान जबलपुरी को हरा सोना की संज्ञा दिया गया तथा इसे राष्ट्रीय पहचान दिलाने स्थानीय किसानों, व्यापारियों व स्टार्टअप से प्रोत्साहित करने के साथ फूड प्रोसेसिंग पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, कृषि व उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बड़ी तादात में बायर और सेलर मौजूद थे। मटर महोत्सव में मटर के विभिन्न रेसिपी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिनमें गृहणी समूह से वंदना साहू, होटल प्रतिनिधि में एमपीटी, विद्यार्थी समूह में उत्कर्ष वासनिक और कृषक समूह में संतोष अग्रवाल प्रथम विजेता रहे।
मंत्री राकेश सिंह ने किया मेगा ट्रेड फेयर 2.0 का अवलोकन
मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को होटल एवं रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा होटल रॉयल ऑर्बिट में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर 2.0 का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मेगा फेयर में लगे प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन कर उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली और उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

