जबलपुर: पनागर में नहर में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: पनागर में नहर में महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका


जबलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। पनागर क्षेत्र में साेमवार काे उस समय हड़कंप मच गया जब छोटी नहर में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक महिला की पहचान सुलोचना बाई के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कुंडम की रहने वाली थी और वर्तमान में पनागर में रहकर एक पोल्ट्री फार्म में काम कर रही थी। परिजनों के अनुसार, शनिवार को वह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। साेमवार सुबह महिला की लाश नहर किनारे पड़ी मिली। शव के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला आखिरी बार किसके साथ देखी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story