जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह ने 40 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः मंत्री राकेश सिंह ने 40 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन


जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को जबलपुर के पनागर विधानसभा में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 1998.14 लाख की लागत से 10 किलोमीटर लंबी नरेन्‍द्रपुर से जबलपुर-दमोह मार्ग, 415.20 लाख की लागत से 3 किलोमीटर लंबी महगवां-परियट-झुरझुरू मार्ग, 265.57 लाख की लागत से तिलगवां से छितरी मार्ग का भूमिपूजन और 13 करोड़ की लागत से बने बघोड़ा पुल का लोकार्पण शामिल है।

नरेन्‍द्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विजन से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और इसी विकास आधारित सोच के कारण ही 2 साल में पनागर विधानसभा में 350 करोड़ के विकास कार्य स्‍वीकृत हुए हैं, जबकि इतनी बड़ी राशि पहले कभी स्‍वीकृत नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि वे जिले की जनता के ऋणी है कि उन्‍हें 20 साल सांसद के रूप में चुना गया और अब लोक निर्माण मंत्री का दायित्‍व दिया गया। उन्होंने लोक निर्माण को लोक कल्‍याण तक ले जाने का संकल्‍प लिया है। जितने भी अधोसंरचनात्‍मक विकास हो रहे हैं, वे पूरी गुणवत्‍तापूर्ण होंगे।

उन्‍होंने लोक निर्माण विभाग के नवाचारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सड़क बनाने के लिए जिस जगह से मिट्टी लाई जायेगी उस जगह लोक कल्‍याण सरोवर बनाया जाएगा। एक मीटर से अधिक व्‍यास वाले पेड़ों की कटाई नहीं की जायेगी बल्कि उन्‍हें सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जायेगा। साथ ही सड़कों के किनारे रिचार्ज वेल भी बनाये जायेंगे ताकि वाटर लेवल बना रहे।

राकेश सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्‍यान रखा है, अब हमारी जिम्‍मेदारी है कि भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाना है। उन्‍होंने विरासत से विकास की ओर चलने के क्रम के बारे में बताया और कहा कि अब जितने भी विकास कार्य होंगे वे सार्थक होंगे, क्‍योंकि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर काम करते हैं और जनता के बीच जाते हैं।

उन्‍होंने कहा कि जहां जनप्रतिनिधि सक्रिय होता है, वहां विकास के कार्य होते हैं। सड़के व अधोसंरचनात्‍मक विकास होते हैं, सड़के सिर्फ आवागमन का साधन ही नहीं बल्कि प्रगति के द्वार खोलते हैं, शिक्षा को घर-घर पहुंचाते हैं, क्षेत्र में समृद्धि लाते हैं, रोजगार के अवसर सृजित करते हैं और गांव को देश एवं प्रदेश को मुख्‍य धारा से जोड़ते हैं।

मंत्री सिंह ने कहा कि यह जो भी सड़के बन रही है वह सेंट्रल रिफाईनरी बिटुमिन से बन रहे हैं। जिसकी गुणवत्‍ता ठीक होने के कारण 7 से 8 साल सड़कों में मरम्‍मत की आवश्‍यकता नहीं होती। सरकार की योजनाएं आम जन तक पहुंचे, पहले सड़कों के नाम पर गढ़ढे दिखाई देते थे, बिजली की समस्‍या रहती थी, इसके साथ सुविधाओं को लेकर कई समस्‍याएं रहती थीं लेकिन अब गांव-गांव सभी आवश्‍यक सुविधाओं का विस्‍तार हुआ है। अब न सड़कों की समस्‍या है न बिजली की। लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि दी जा रही है। आयुष्‍मान कार्ड बन रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही कई योजनाएं हैं जिससे लोगों का जीवन बेहतर बन रहा है।

क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी इंदु ने कहा कि अब गांव-गांव नहीं रह गया है, क्‍योंकि गावं में सभी आवश्‍यक सुविधाएं है, गांव-गांव पक्‍की सड़के बन रही है। सरकार विकास के अनेक कार्य कर रही है, जिससे जनता को राहत मिल रही है। जनता की भावना को देखते हुए और भी विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी तारतम्‍य में आज लगभग 40 करोड़ की लागत से कई विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी व मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विकासवादी सोच को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ने कहा कि सड़के बरसात के पूर्व और गुणवत्‍ता के साथ बनेंगी। इसके साथ ही उन्‍होंने बनने वाली सड़कों की विशेषताओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा ग्रामीण अध्‍यक्ष राजकुमार पटेल, अभय सिंह सहित अन्‍य स्‍थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story