जबलपुरः गोरखपुर क्षेत्र से विदेशी मदिरा का जखीरा बरामद, आरोपी जेल भेजा गया

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः गोरखपुर क्षेत्र से विदेशी मदिरा का जखीरा बरामद, आरोपी जेल भेजा गया


जबलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने कार्यवाही करते हुए लगभग चार लाख रुपये मूल्य की अवैध मदिरा और महुआ लाहन जब्त किया है।​यह कार्रवाई थाना गोरखपुर अंतर्गत कालीबाड़ी कृपाल चौक, हाथीताल एवं गुप्तेश्वर क्षेत्र में की गई।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानन्द कोरचे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक रिहायशी मकान में दबिश दी गई।​तलाशी के दौरान मौके से भारी मात्रा में उच्च श्रेणी की विभिन्न ब्रांड्स की विदेशी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा में प्रमुख रूप से ओल्ड मॉन्क रम, बैगपाइपर व्हिस्की, सिग्नेचर, ब्लैक एंड व्हाइट, रॉयल चैलेंज, ब्लेंडर प्राइड, 8PM, बकार्डी ब्लैक, ओल्ड मॉन्क रिजर्व, माइल स्टोन, रॉयल स्टैग, आल सीजन, मैक ड्वेल्स व्हिस्की, बकार्डी लेमन रम एवं व्हाइट मिसचीफ शामिल हैं।​टीम ने मौके से कुल 285.66 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जब्त की है। संबंधित आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।​

इसी तरह पनागर में महुआ लाहन नष्ट इसके अतिरिक्त, आबकारी टीम ने थाना पनागर अंतर्गत ककरहाई तालाब के पास जंगल में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। यहाँ से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और लगभग 800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, (च) के तहत 03 प्रकरण कायम किए गए हैं।​जब्त की गई समस्त विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 4,00,000/- (चार लाख) रुपये आंका गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story