जबलपुरः अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत


जबलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक पैदल सिहोरा की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना खितौला थाना क्षेत्र के फोरलेन 30 पर बीपी पेट्रोल पंप और पहरेवा के बीच में मिल के पास की है। रात करीब साढ़े आठ बजे राहगीरों द्वारा सड़क के बीचोंबीच युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खितौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चादर में लपेटकर एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार वाहन युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया। फिलहाल खितौला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story