जबलपुरः आदर्श आईटीआई में आज युवा संगम एवं रोजगार मेले का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः आदर्श आईटीआई में आज युवा संगम एवं रोजगार मेले का आयोजन


- युवाओं को निजी कंपनियों में चयन के साथ स्वरोजगार के भी मिलेंगे अवसर

जबलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज गुरुवार को आदर्श आईटीआई में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।

रोजगार उप संचालक एमएस मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह युवा संगम (रोजगार मेला) क्षेत्रीय विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के मुख्‍य आतिथ्‍य में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारी युवा भाग ले सकते हैं। आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों तथा बायोडेटा सहित युवा संगम में भाग ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story