(लीड) मप्र में कड़ाके की सर्दी, दिन में भी कांपते नजर आ लोग, 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी

WhatsApp Channel Join Now
(लीड) मप्र में कड़ाके की सर्दी, दिन में भी कांपते नजर आ लोग, 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी


- इंदौर में 3 दिन नहीं खुलेंगे स्कूल, भोपाल-धार में सुबह 9.30 बजे के बाद लगेंगी कक्षाएं

भोपाल, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की गिरफ्त में है। उत्तर भारत की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते रविवार को दिन भी लोग कांपते नजर आए। शीतलहर के चलते प्रदेश के 14 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है, जबकि भोपाल और धार में बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। इंदौर में कक्षा आठवीं तक बच्चों की तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

रविवार को सुबह पूरा प्रदेश घने कोहरे की आगोश में रहा और दोपहर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। छतरपुर जिले का नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक ही रात में तापमान में आठ डिग्री से ज्यादा की गिरावट ने ठंड का असर और तेज कर दिया। राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में सुबह के समय हालात इतने खराब रहे कि 50 मीटर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ग्वालियर, नर्मदापुरम, बालाघाट, रतलाम, दतिया, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा और श्योपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।

रविवार को भोपाल में पूरे दिन कोहरा छाया रहा। इसके कारण दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे दिनभर यहां फॉग-डे जैसे हालात बने। प्रदेश के 11 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस की गई। दतिया में प्रदेश का सबसे कम दिन का तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।

इंदौर में आठवीं तक की स्कूलों में तीन दिन का अवकाश

इंदौर में लगातार बढ़ती शीतलहर एवं तापमान में आई गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कलेक्टर वर्मा के आदेशानुसार इंदौर जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय/ सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई., माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों की कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक एवं आंगनवाड़ी के छात्र-छात्रओं के लिए तीन दिवस का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 05 जनवरी,2026 से 07 जनवरी,2026 तक रहेगा।

इंदौर के अलावा उज्जैन में नर्सरी से 5वीं तक एक दिन छुट्टी, मंदसौर में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी, शाजापुर में नर्सरी से 8वीं तक 5–6 जनवरी को अवकाश, विदिशा में नर्सरी से 5वीं तक 5–6 जनवरी को अवकाश, ग्वालियर में नर्सरी से 8वीं तक 5–6 जनवरी को छुट्टी, 7 जनवरी से स्कूल, अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, रायसेन में नर्सरी से 5वीं तक 7 जनवरी तक छुट्टी, आगर मालवा में कक्षा 1 से 8 तक दो दिन का अवकाश (आंगनबाड़ी भी बंद), टीकमगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक 5–6 जनवरी को छुट्टी, हरदा में नर्सरी से 8वीं तक सोमवार को अवकाश, नीमच में नर्सरी से 8वीं तक 5–6 जनवरी को छुट्टी, रतलाम में नर्सरी से 8वीं तक 5–6 जनवरी को दो दिन का अवकाश और राजगढ़ में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है।

भोपाल-धार में सुबह 9.30 बजे बाद खुलेंगे स्कूल

इधर, भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने तापमान में गिरावट होने से जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा संचालन 9:30 बजे से किये जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश में जिले में संचालित शासकीय/ अशासकीय/ सीबीएसई/ आईसीएसई/अनुदान और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सोमवार 5 जनवरी से तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसके साथ ही धार जिले में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 9.30 बजे के बाद संचालित होंगी, 9वीं से 12वीं तक समय यथावत रहेगा।

नौगांव में एक रात में पारा 8.3 डिग्री लुढ़का

मौसम विभाग की मानें तो सर्द हवाओं की वजह से सर्दी भी तेज हो गई है। छतरपुर के नौगांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पारा 2.5 डिग्री पर पहुंच गया। एक ही रात में पारा 8.3 डिग्री लुढ़का। वहीं, राजगढ़ में 5 डिग्री, दतिया में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, शिवपुरी में 7 डिग्री, रतलाम में 7.4 डिग्री, श्योपुर-मंडला में 7.6 डिग्री, खजुराहो में 8 डिग्री, खंडवा में 9 डिग्री, गुना में 9.1 डिग्री, धार में 9.2 डिग्री और उमरिया में पारा 9.4 डिग्री रहा। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 6.4 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में 10.8 डिग्री, इंदौर में 11.8 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री और जबलपुर में 11 डिग्री दर्ज किया गया।

घने कोहरे का असर सड़क के साथ-साथ रेल यातायात पर भी पड़ा। दिल्ली की ओर से आने वाली मालवा, सचखंड और शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं। हाईवे और शहरों की सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा है। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से सर्द हवाएं तेज हो गई हैं, जिससे कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी में ठंड का यह दौर और तीखा हो सकता है। घना कोहरा, सर्द हवाएं और शीतलहर का असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

इस बार नवंबर और दिसंबर में प्रदेश ने ठंड के पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। नवंबर में 84 साल और दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी भी इसी तरह कड़ाके की ठंड वाला महीना साबित हो सकता है और कुछ इलाकों में मावठे की बारिश के भी आसार बन सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story