भोपाल संभागायुक्त ने किया विदिशा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल संभागायुक्त ने किया विदिशा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण


भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने सोमवार को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 96, शासकीय प्राथमिक शाला सुनपुरा का निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत संपादित किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार तथा आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।

संभागायुक्त सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसआईआर के अंतर्गत सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं तथा किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित हो सके।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनी शर्मा उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने संभागायुक्त को मतदान केंद्र पर की जा रही तैयारियों एवं प्रगति की जानकारी दी। मतदान केंद्र के बीएलओ संदीप गिरि ने बताया कि फार्म 6 के 10 एवं फार्म आठ के सात आवेदन प्राप्त हुए जबकि फार्म 7 से संबंधी आवेदन निरंक है। कुल 14 नोटिस जारी किए गए हैं। सुनवाई जनवरी की 13 एवं 16 तारीख को की जाएगी। सभी के नोटिस तामील हुए आन लाइन, फोटो संग्रहित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story