इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सौ करोड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सौ करोड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त


इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सौ करोड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त


इंदौर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को जिला प्रशासन के अमले ने दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सौ करोड़ रुपये से अधिक कीमत की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम खजराना स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 296 रकबा 0.769 हेक्टेयर भूमि जो की शासकीय भूमि है, के पैकी भाग क्षेत्रफल लगभग 35 हजार वर्गफीट के पैकी भाग पर इमरान पटेल द्वारा रूम निर्मित कर भैंस का तबेला बनाया गया था एवं शाकीर शाह द्वारा गैरेज का निर्माण किया गया था, को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 52 करोड़ 50 लाख रुपये है। इसी तरह शासकीय शहरी सीलिंग भूमि सर्वे नम्बर 325/1/6/2 से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस भूमि का कुल रकबा 45 हजार वर्गफीट है। इस भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए फेंसिंग एवं निर्माण को हटाया गया। उक्त दोनों भूमि का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 100 करोड़ रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story