इंदौरः मंत्री सिलावट ने किया कैलोदहाला-लसुडियामोरी रेलवे ओव्हर ब्रिज कार्य का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः मंत्री सिलावट ने किया कैलोदहाला-लसुडियामोरी रेलवे ओव्हर ब्रिज कार्य का शुभारंभ


इंदौर, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को इंदौर जिले के कैलोदहाला में 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैलोदहाला-लसुडियामोरी रेलवे ओव्हर ब्रिज कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी भी विशेष रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि वर्ष 2019 में सांवेरवासियों से मिले आशीर्वाद के बाद से जनवरी 2019 से आज वर्ष 2026 तक इन 7 वर्षों में सांवेर विधानसभा में लगभग 974 करोड रुपये लागत की 906 किलोमीटर की 185 सडकों की स्वीकृति करायी गई है। इसमें लगभग 32 करोड रुपये की लागत से बनने वाला लसुडियामोरी-कैलोदहाला रेलवे ओव्हर ब्रिज भी शामिल है। इस महान उपलब्धि के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह जी धन्यवाद देता हूँ।

सिंहस्थ 2028 के लिए कैलोदहाला रेलवे ओव्हर ब्रिज नींव का पत्थर साबित होगा : मंत्री सिलावटमंत्री सिलावट ने कहा कि इस ब्रिज के निर्माण होने पर आसपास की 40 कालोनियों और 10 गांवों के एक लाख लोगों को लाभ होगा। यह ब्रिज 800 मीटर लम्बा और 15 मीटर चौडा होगा , इसका निर्माण एक वर्ष के भीतर किया जायेगा, ताकि इसका लाभ आगामी सिंहस्थ 2028 में क्षेत्रीय लोगों को मिल सके। इस ब्रिज के बन जाने से 10 गांवों, कैलोदहाला, शक्करखेडी, ढाबली, मांगलिया, रामपिपलिया, गारीपिपलिया, भांग्या, जाख्या, जस्सा कराडिया, भानगढ, भवरासला के एक लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा और सिहंस्थ 2028 के मान से यह रेलवे ओव्हर ब्रिज नींव का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह रेलवे ब्रिज के निर्माण के बाद सिंहस्थ 2028 को देखते हुए मांगलिया रेलवे स्टेशन, बरलाई जागीर, पालिया, अजनोद, चन्द्रावतीगंज रेलवे स्टेशनों का उन्नयन होगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा। कार्यक्रम में श्रवणसिंह चावडा, पार्षद सुरेश कुलवाडे, राकेश सोलंकी, पप्पु शर्मा, विपीन जागीरदार, विष्णु चौधरी, यशवंत शर्मा, कैलाश चौहान, विक्रमसिंह, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर चौहान, सरपंच जितेन्द्र डोडिया, विक्की यादव, बब्लू यादव सहित सैकडों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story