इंदौर: नए साल की रात पार्टी के दौरान विवाद के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या, आरोपित पुलिस हिरासत में

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर: नए साल की रात पार्टी के दौरान विवाद के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या, आरोपित पुलिस हिरासत में


इंदौर: नए साल की रात पार्टी के दौरान विवाद के बाद दोस्त ने की दोस्त की हत्या, आरोपित पुलिस हिरासत में


इंदौर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर के मल्हारगंज इलाके में बुधवार देर रात नए साल के जश्न के दाैरान विवाद हो गया। इस दाैरान दाेस्ताें ने मिलकर अपने ही दाेस्त की चाकू से गाेद कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आराेपित माैके से भाग गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने रातभर आरोपित की तलाश की और गुरुवार अलसुबह उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।

मल्हारगंज पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे पुलिस को यहां एक मकान में कुछ युवकों के बीच विवाद हाेने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि कुछ युवक पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान विवाद हो गया। चाकूबाजी में पुष्पेन्द्र (22) नाम के युवक को चाकू के गंभीर घाव लगे, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक हुकुमचंद कॉलोनी में रहता था।

टीआई वीरेंद्र सिंह कुशवाह के मुताबिक 31 दिसंबर को पुष्पेन्द्र पुत्र राजकुमार का जन्मदिन भी था। इसी आयोजन में उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ गब्बू उर्फ नीरज यादव को भी बुलाया था। रात करीब साढ़े 12 बजे मजाक के दौरान पुष्पेन्द्र ने नीरज यादव को अपशब्द कह दिए। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें नीरज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। रात में दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार अलसुबह आराेपित नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस अधिकारी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story