इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्टेडियम नो-फ्लाइंग जोन घोषित

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्टेडियम नो-फ्लाइंग जोन घोषित


इंदौर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में रविवार, 18 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन दिवसीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा एव आखिरी खेला जाएगा। इससे पहले शहर में हाई अलर्ट पर है। होलकर स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को दोनों टीमों ने नेट प्रैक्टिस की। इस दौरान होटल रेडिसन से लेकर होल्कर स्टेडियम तक क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उमड़ रही है। इस बीच पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और हाईटेक इंतजाम किए हैं।

एडीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक होल्कर स्टेडियम और उसके पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पतंगबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। स्टेडियम के अंदर और बाहर करीब 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टरों में बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आसपास की बहुमंजिला इमारतों से भी निगरानी रखी जाएगी। टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर क्राइम ब्रांच की विशेष नजर रहेगी।

रविवार दोपहर 12 बजे से मैच समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इन मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इन रूट्स पर केवल पासधारी और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा।

मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, बास्केटबॉल ग्राउंड, विवेकानंद स्कूल, बाल विनय मंदिर, जीएसआईटीएस और पंचम की फैल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय किए गए डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story