इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


इंदौर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। इधर, पुलिस और जिला प्रशासन ने मैच को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इंदौर होलकर स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो गया है। इस मैच को लेकर पूरे शहर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और जोश है। सुबह से ही स्टेडियम के आसपास युवाओं की खासी भीड़ है। बड़ी संख्या में युवा अपने चहेते क्रिकेट प्रेमियों की एक झलक देखने के लिए आए हैं। कोई चहेते खिलाड़ियां का पोर्ट्रेट बनाकर लाया तो किसी ने 500 किमी बाइक चलाकर मैच देखने की चाहत पूरी की। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, वह स्टेडियम के बाहर माहौल देखने, खरीदारी करने के लिए भी पहुंचे हैं।

इंदौर के केशव शर्मा अपने हाथों से बने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का पोर्ट्रेट लेकर स्टेडियम पहुंचे। विराट कोहली ने इसे देखकर हाथ भी दिखाया था। केशव ने इसे मात्र 20 घंटे में तैयार किया है। वहीं भोपाल से सैफुद्दीन शाजापुरवाला एक्टिवा लेकर इंदौर पहुंचे हैं। वेयर हाउस में नौकरी करने वाले सैफुद्दीन ने बताया कि वे भारत में होने वाले सभी मैच देखने जाते हैं। उनका कहना है कि आज भारतीय टीम 300 रन बनाएगी और सीरीज जीतेगी।

इधर, नागपुर से बाइक चलाकर मैच देखने पहुंचे सचिन ठाकुर ने बताया कि वह इसी खास गेटअप में देशभर में मैच देखने जाते हैं। उनका कहना है कि इस वेशभूषा में क्रिकेट के प्रति उनका जुनून साफ झलकता है और लोग उन्हें आसानी से पहचान लेते हैं। सचिन ने बताया वे विरोट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। वहीं, उज्जैन के बड़नगर तहसील में आने वाले बमना पानी गांव के दिव्यांग अभिषेक सोनी ने इंदौर में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लाइव मैच देखने की इच्छा जताई। उसने एक वीडियो के जरिये मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगाई। उसका कहना था कि टिकट का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। यह सुनते ही सीएम ने बिना कोई देर किए टिकट का प्रबंध कर दिया।

दूसरी तरफ मैच से पहले सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने होलकर स्टेडियम परिसर, प्रवेश और निकास मार्ग, पार्किंग स्थल सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हाई-प्रोफाइल मुकाबले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने शहर के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सुबह 10 बजे से ही प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। स्टेडियम में प्रवेश के लिए प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत हुकुमचंद घंटाघर से आने वाले दर्शक पैदल मार्ग का उपयोग करेंगे, जबकि पंचम की फेल से आने वाले लोगों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहे से होगा। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम के भीतर ले जाने वाली प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी साझा की है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। स्टेडियम में पानी की बोतल, कैमरा और हैंडबैग ले जाने के लिए मना किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story