इंदौरः रेस्टोरेंट और ढाबों पर कार्रवाई, बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः रेस्टोरेंट और ढाबों पर कार्रवाई, बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर जब्त


इंदौरः रेस्टोरेंट और ढाबों पर कार्रवाई, बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर जब्त


इंदौर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गैस सिलेंडरों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, भण्डारण, उपयोग, परिवहन करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के रेस्टोरेंट और ढाबों पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए।

सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि गुरुवार को राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सांवेर क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों के भंडारण एवं उपयोग के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान क्षेत्र में स्थित पप्पू एंड पप्पू रेस्टोरेंट में अवैध रूप से 16 व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का भंडारण पाया गया, जिस पर सभी सिलेंडरों को जप्त करने की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में मधुबन रेस्टोरेंट की जांच में 6 व्यावसायिक गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित पाए गए, जिन्हें जप्त किया गया।

इसके अतिरिक्त श्रेयांश गैस एजेंसी का एक भरा हुआ लोडिंग वाहन लंबे समय से आबादी क्षेत्र में खड़ा पाया गया। जांच में वाहन से 23 घरेलू एवं 3 व्यावसायिक गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिन पर जप्ती की कार्रवाई की गई। एसडीएम धनगर ने बताया कि जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story