इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री की गई सील

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री की गई सील


इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री की गई सील


इंदौर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न आयामों पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को प्रशासनिक अमले द्वारा ग्राम धरमपुरी–सोलसिंदा स्थित रेबिहांस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। यह फर्म सुखलिया, इंदौर निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र गोविंदसिंह के निर्देशन में संचालित पाई गई। अवैध रूप से संचालित इस फैक्ट्री को सील किया गया।

सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान फर्म में 30 से अधिक प्रकार के आयुर्वेदिक सिरप पाए गए, लेकिन इन उत्पादों की गुणवत्ता जांच के लिए कोई प्रयोगशाला व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। साथ ही, दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त घटक (कंपोनेंट) संबंधी आवश्यक फाइलिंग एवं दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए जा सके। प्रत्येक उत्पाद पर अलग-अलग कंपनियों के नाम जैसे मनोमय लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड (जिरकपुर, पंजाब), रेबिहांस बायोटेक प्रा.लि. (श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून) आदि अंकित पाए गए, किंतु जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन कंपनियों से किसी प्रकार का वैध टाई-अप या अनुबंध नहीं है।

फर्म में कार्यरत केमिस्ट संजय डेविड ने बताया कि उन्होंने गुजराती कॉलेज इंदौर से बीएससी (मैथ्स) किया है तथा सिरप निर्माण का अनुभव उन्हें एमको फार्मा में कार्य के दौरान प्राप्त हुआ था। हालांकि, निर्धारित नियमों एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप योग्यता एवं अधिकृत व्यवस्था का अभाव पाया गया।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि आवासीय परिसर में बिना किसी सुरक्षा मानदंड, टीएनसीपी, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा फायर सेफ्टी के आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण किया जा रहा था, जो गंभीर जोखिमपूर्ण है। उक्त गंभीर अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा फर्म को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, तहसीलदार पूनम तोमर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story