इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, केलोद करताल में अवैध बेकरी सील, घरेलू गैस सिलेंडर जप्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, केलोद करताल में अवैध बेकरी सील, घरेलू गैस सिलेंडर जप्त


इंदौर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मानव जीवन की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम केलोद करताल में बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित बेकरी को सील किया गया तथा घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर सिलेंडर जप्त किए गए।

एसडीएम अजय भूषण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम केलोद करताल में नरेश गोपलानी पुत्र टीकमदास गोपलानी, निवासी खातीवाला टैंक इंदौर द्वारा बिना वैध लाइसेंस के बेकरी संचालित की जा रही थी। गुरुवार को किए गए आकस्मिक निरीक्षण में एसडीएम अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल, राजस्व निरीक्षक कैलाश चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, पटवारी सुरेश दांगी, बालेश्वर, सैलेंद्र सिंह एवं अन्य राजस्व अमले की उपस्थिति में खाद्य विभाग के खाद्य निरीक्षक अवशेष अग्रवाल, वैशाली सिंह एवं पुष्पेंद्र द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान मौके पर जंग लगे व अमानक बर्तनों में केक निर्माण किया जाना पाया गया, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है। साथ ही बेकरी में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग भी किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए अवैध फूड यूनिट को तत्काल प्रभाव से सील किया गया तथा घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि जिले में जनस्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story