इंदौरः इंदौर में छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में बारूद और अवैध फटाखे जप्त, अवैध निर्माण भी किये गये ध्वस्त

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः इंदौर में छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में बारूद और अवैध फटाखे जप्त, अवैध निर्माण भी किये गये ध्वस्त


- फैक्टरी-गोडाउन और दुकान सील- आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इंदौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में बुधवार को जिले के अनेक क्षेत्रों में फटाखों के अवैध रूप से क्रय विक्रय, भण्डारण तथा निर्माण करने वालों के विरूद्ध मुहिम चलाकर कड़ी कार्रवाई की गई। बुधवार को जिले के हातोद में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित लगभग 100 किलो बारूद जप्त किया गया। यहां अवैध रूप से फटाखों का निर्माण किया जा रहा था। हातोद में अवैध रूप से बना हुआ गोदाम भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए इंदौर में एक साथ अनेक जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें बड़ी मात्रा में बारूद और अवैध फटाखे जप्त किये गये। कई फैक्टरी/गोडाउन और दुकान सील की गई। अवैध निर्माण भी ध्वस्त किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

यह कार्रवाई कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में एडीएम रोशन राय सहित अन्य राजस्व अमले द्वारा की गई। बताया गया कि हातोद में बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां से दो लोडिंग वाहन भी जप्त किये गये है। आरोपी राहुल अग्रवाल के विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई की गई है। आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि प्रशासन की नजरों से बचने के लिए फार्म हाउस में अवैध फटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। गाय का शेड बनाकर 08 गाय भी पाली जा रही थी। जिससे लोगों को आभास हो कि फार्म हाउस में गाय पाली जा रही है।

एसडीएम राठौर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अनिल पटेल, लोकेश आहूजा सहित पूरी टीम मौजूद थी। उन्होंने बताया कि ग्राम सोनगिर तहसील हातोद स्थित चावड़ा कृषि फार्म हाउस जो लगभग 10 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में बना हुआ है। यह फार्म हाउस कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 26 रकबा 3.153 हेक्टेयर जो भूमि स्वामी हितेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह एवं आदित्यराज पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम सोनगिर के नाम पर है। इनके खेत पर बना है। इस फार्म हाउस को राहुल पिता रमेश अग्रवाल 41/1 विद्या पैलेस कॉलोनी इंदौर द्वारा 26 मार्च 2025 से कृषि भूमि किराये पर लेने का अनुबंध किया। इसके पश्चात राहुल द्वारा यहाँ शेड का निर्माण किया गया। शेड निर्माण होने के पश्चात अवैध पटाखा फैक्ट्री जिसमें सुतली बम बनाने का कार्य किया जा रहा था। लगभग 15 दिन से फैक्ट्री में अवैध पटाखा निर्माण कार्य किया जा रहा था। मौके से विजय पुत्र दौलत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी अरविंदो हॉस्पिटल के पास पेट्रोल पंप के पास इंदौर, सागर पुत्र नंदकिशोर प्रजापत उम्र 34 वर्ष निवासी हम्माल कॉलोनी इंदौर, रंजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी रुकमणी नगर इंदौर को हिरासत में लिया गया एवं दो वाहन मारुति सुपरकैरी वाहन क्रमांक एमपी 09 AG 2508 तथा महिंद्रा वीरो बिना नंबर वाहन जप्त की गई। दोनों वाहनों में काफी मात्रा में तैयार सुतली बम एवं सुतली बम पटाखा निर्माण की सामग्री बड़ी मात्रा में जप्त की गई। 10 हजार वर्गफीट में बने शेड को तोड़ा गया। बिजली के कनेक्शन वाली डीपी भी हटाई गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story