इंदौरः सरकारी दफ्तरों में निर्धारित समय पर उपस्थिति अनिवार्य, समय पर नहीं पहुँचने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः सरकारी दफ्तरों में निर्धारित समय पर उपस्थिति अनिवार्य, समय पर नहीं पहुँचने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई


इंदौर, 08 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवकों को निर्धारित समय पर पहुँचना अनिवार्य होगा। समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी शासकीय सेवकों को निर्देशित किया है कि वे सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहे तथा निर्धारित समय शाम 6 बजे पर ही कार्यालय से जाए।

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे ने कलेक्टर कार्यालय स्थित विभागों महिला बाल विकास विभाग, जिला कोषालय, खनिज कार्यालय, भू अभिलेख , सामाजिक न्याय विभाग एवं अन्य सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए गए। साथ ही समय पर नहीं पहुँचने वाले शासकीय सेवकों को हिदायत दी गई कि वे भविष्य में प्रतिदिन समय पर कार्यालय आए और समय पर ही कार्यालय छोड़े। समय पर नहीं पहुँचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story