इंदौरः गैस सिलेंडरों के क्रय-विक्रय, भण्डारण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः गैस सिलेंडरों के क्रय-विक्रय, भण्डारण करने वालों पर बड़ी कार्रवाई


इंदौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सार्वजनिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से गैस सिलेंडरों के क्रय-विक्रय, भण्डारण, परिवहन तथा उपयोग करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत बुधवार को सांवेर क्षेत्र में दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर जप्त किये गये।

जिले के ग्राम सोलसिंदा तहसील सांवेर में अवैधानिक रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों के भण्डारण की सूचना प्राप्त होने पर बुधवार को एसडीएम घनश्याम धनगर के मार्गदर्शन पर तहसीलदार पूनम तोमर द्वारा मय पुलिस बल के जांच की गई। जिसमें ग्राम सोलसिंदा की भूमि सर्वे नम्बर 330/2/1 जो कि रियाजुलहसन पुत्र रईसउल हसन के खेत में निर्मित टीन शेड में घरेलु गैस के 22 एलपीजी सिलेण्डर रखे हुए पाए गए। उक्त जांच में पाया गया कि जय श्री महाकाल गैस चुल्हा सेल्स एण्ड सर्विस के प्रोप्रायटर विनोद जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल द्वारा उक्त गैस सिलेण्डर का भण्डारण किया गया है। प्रोपराइटर से उक्त गैस सिलेण्डर के स्टॉक के संबंध में सक्षम अनुमति मांगे जाने पर प्रोप्रायटर द्वारा सक्षम अनुमति/अनुज्ञा प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके पश्चात सभी गैस सिलेण्डरों को जप्त कर इण्डेन एवं एचपी की टंकियों की गैस एजेन्सी मॉ तुलजा गैस एजेन्सी धरमपुरी के सुपुर्द किया गया।

साथ ही ग्राम सोलसिंदा में जय श्री महाकाल गैस चुल्हा सेल्स एण्ड सर्विस के प्रोप्रायटर विनोद जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल की दुकान का औचक निरीक्षण भी किया गया। जिसमें घरेलू गैस टंकी 27 एवं व्यवसायिक सिलेण्डर 03 खाली पाई गई। प्रोप्राइटर से उक्त संबंध में सक्षम अनुमति मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई सक्षम अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके पश्चात उक्त गैस सिलेण्डरों को जप्त कर इण्डेन एवं एचपी की टंकियों की गैस एजेन्सी मॉ तुलजा गैस एजेन्सी धरमपुरी के सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story