इंदौरः राऊ क्षेत्र में फटाखों के अवैध रूप से विक्रय करने पर दुकान सील
- सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर एक फीड प्रोडक्शन यूनिट भी सील की गई
इंदौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के विरुद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को राऊ क्षेत्र के प्रशासनिक अमले ने दो स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई की है। पटाखों का अवैध रूप से विक्रय किए जाने पर एक पटाखा विक्रय संस्थान को सील किया गया है। साथ ही एक अन्य कार्रवाई में सुरक्षा संबंधी अनियमितताएं पाए जाने पर ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट को भी सील कर दिया गया है।
राऊ क्षेत्र के एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान अवैध रूप से पटाखों का विक्रय करते पाए जाने पर चांद सितारा पटाखा हाउस के विरुद्ध कार्रवाई की गई और प्रतिष्ठान को सील किया गया। इसी तरह एक अन्य निरीक्षण की कार्रवाई में ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन यूनिट में आवश्यक अनुमति एवं निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जाना पाया गया, जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए यूनिट को सील किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा है कि जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं शासकीय नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रशासन की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
इंदौरः सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सना फायर वर्क्स फटाखा फैक्टरी सील
इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में बुधवार को बिचौली हप्सी के ग्राम राजधरा में राजस्व अमले द्वारा सना फायर वर्क्स फटाखा इकाई पर आकस्मिक निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही की गई है। निरीक्षण दल में एसडीएम अजय भूषण शुक्ला सहित नायब तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम कोटवार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान फटाखा इकाई के संचालक अकरम मंसूरी मौके पर उपस्थित थे।
जांच में पाया गया कि फटाखा इकाई में निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था। विशेष रूप से सुतली बम को असुरक्षित स्थान पर खुले में सुखाया जा रहा था, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। निरीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण फटाखा इकाई को सील कर दिया गया है तथा मौके पर पंचनामा कार्यवाही संपन्न की गई। कलेक्टर वर्मा के निर्देशानुसार अवैध एवं असुरक्षित गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

