इंदौरः सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाये जाने पर संजय फायर वर्क्स का फटाका गोदाम सील
इंदौर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार फटाका विक्रेताओं एवं निर्माताओं के संस्थानों की आकस्मिक जांच निरंतर की जा रही है। जांच के दौरान अनियमितताएं एवं सुरक्षा मापदंडों के उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अनुभाग बिचौली हप्सी के ग्राम केलोद करताल स्थित संजय फायर वर्क्स पर बड़ी कार्रवाई की गई। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाये जाने पर फटाका गोदाम को सील कर दिया गया।
एसडीएम अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने अनुभाग बिचौली हप्सी के ग्राम केलोद करताल स्थित संजय फायर वर्क्स (लाइसेंसधारी—संजय पुत्र होथचंद बालचंदानी) के फटाका गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान फटाका गोदाम में सुरक्षा संबंधी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। गोदाम में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र एक्सपायर्ड एवं टूटे-जर्जर अवस्था में पाए गए। साथ ही भंडारण क्षमता से अधिक मात्रा में फटाकों का भंडारण भी पाया गया। प्रथम दृष्टया सुरक्षा मानकों में गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर संजय होथचंदानी की उपस्थिति में फटाका गोदाम को सील कर दिया गया।
कार्रवाई में एसडीएम अजय बूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल, राजस्व निरीक्षक कैलाश चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, पटवारी सुरेश दांगी, शैलेन्द्र सिंह, बालेश्वर चौधरी सहित अन्य राजस्व अमला उपस्थिति मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

