भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने किए महाकाल दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने किए महाकाल दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल


उज्जैन, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ रविवार काे बाबा महाकाल की शरण में पहुंची। उन्हाेंने विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दर्शन किए और प्रात: कालीन भस्म आरती में शामिल हुईं। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर पूरी आरती के दर्शन लाभ लिए। वहीं मंदिर समिति ने मध्य प्रदेश की खिलाड़ी का सम्मान किया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने रविवार को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने भस्म आरती में शामिल हाेकर गर्भगृह में होने वाले अलौकिक अनुष्ठान को करीब से देखा। भस्म आरती के दर्शन के बाद उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लेकर कामना की है कि जिस तरह वर्ल्ड कप जीता है, इसी तरह सभी मैच में महिला खिलाड़ियों की हमेशा जीत हो। दर्शन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एन. सोनी ने क्रांति गौड़ का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बात करते हुए महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप खेलने से पहले महाकाल की शरण में आए थे और वर्ल्ड कप में जीत की मन्नत मांगी थी। सभी को साथ में महाकाल आकर धन्यवाद करना था। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ समय नहीं मिल पाया, इसलिए वे अलग-अलग दर्शन के लिए आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story