मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 25 मई तक लू का अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 25 मई तक लू का अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 25 मई तक लू का अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या


- खरगोन में खंडवा-बडोदरा हाईवे पर डामर पिघला

भोपाल, 21 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मई महीने में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 25 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 22 जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा। बता दें कि राजधानी भोपाल में 2016 में मई माह में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री तक गया था। लेकिन इस बार रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान 47 डिग्री पार कर चुका है। भोपाल में मंगलवार और बुधवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री तक जाएगा। जबकि गुरुवार, शुक्रवार शनिवार और रविवार को भोपाल में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचेगा।

भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 25 मई तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सोमवार को मध्यप्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले दतिया में रविवार को टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री तक था। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे में पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं चलेंगी। वहीं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। जबकि उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी।

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। खंडवा जिला अस्पताल में सभी बेड फुल हैं, मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जबकि खरगोन में खंडवा-बडोदरा हाईवे पर डामर पिघल गया। वहीं, इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में दोपहर 2.30 बजे दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले दो दिनों से शहर के दोनों हिस्सों पूर्वी और पश्चिमी में तापमान 44 और 43 डिग्री बना हुआ है। सुबह से गर्म हवा और लू के थपेड़े चल रहे हैं।

पयर्टन स्थली ओरछा में पर्यटकों की संख्या में आयी कमी

वहीं, प्रदेश के निवाड़ी जिले की पयर्टन स्थली ओरछा में पर्यटकों की संख्या में गर्मी के चलते कमी देखी जा रही है। रामराजा सरकार मंदिर में जहां प्रतिदिन चार से पांच हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, वहीं अब 400 से 500 हो गए हैं। सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर मध्य प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को निवाड़ी जिले में 45 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story