विदिशाः मकर संक्रांति पर कुंड में नहाने के दौरान डूब रही बच्ची को होमगार्ड के जवानों ने बचाया

WhatsApp Channel Join Now
विदिशाः मकर संक्रांति पर कुंड में नहाने के दौरान डूब रही बच्ची को होमगार्ड के जवानों ने बचाया


विदिशा, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम मुरवास के बड़ी मदागन कुंड में बुधवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालु डुबकी लगा रहे थे, इसी दौरान एक 16 साल की बच्ची कुंड में नहाने के दौरान डूब रही थी, जिसे मौके पर तैनात होमगार्ड जवानों की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर एक बच्ची पूजा अहिरवार (16) पुत्री बुंदेल सिंह उम्र निवासी खलीलपुर थाना मुरवास बड़ी मदागन कुंड में नहाने के दौरान डूब गई थी। जिसे मौके पर तैनात होमगार्ड तैराक टीम लटेरी द्वारा सुरक्षित निकाल कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, अब बच्ची सकुशल है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण उपरांत परिजनों के साथ घर की ओर रवाना किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति पर्व को ध्यानगत रखते हुए जिले की नदियों व घाटों पर होमगार्ड जवानों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story