जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 12 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 7 गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 12 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 7 गंभीर


जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 12 मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 7 गंभीर


जबलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार दाेपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे करीब 12 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हुए है। घायलों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार दाेपहर दाे बजे हुआ। जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर मजूदर सड़क के डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई का काम करने के बाद वहीं बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार सफेद कार ने मजदूरों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायल मजदूरों को 108 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। वहीं भीषण हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एकता चौक के पास करीब 24 मजदूर काम कर रहे थे। भोजन के दौरान अचानक कार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूर महंत उइके ने बताया कि कार अचानक सामने आ गई और देखते ही देखते साथियों को कुचलते हुए भाग गई। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कई साथी सड़क पर घायल पड़े थे। बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story