मध्य प्रदेश के स्कूलों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया वीर बाल दिवस
- बच्चों ने देखा प्रधानमंत्री के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। दशमेश सिक्ख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस और बलिदान की स्मृति में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के स्कूलों में वीर बाल दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू सांदिपनी विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ।
स्कूल की प्राचार्य संगीता सक्सेना एवं छात्र संघ की अध्यक्ष स्नेहा नंदमेहर और अन्य पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों में साहस, देशभक्ति, नैतिक मूल्यों और आत्मबल की भावना को जागृत करने की दृष्टि से छात्राओं को वीर बाल दिवस का इतिहास और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित वीर बालकों की गौरव गाथाएँ सुनाईं। इसके बाद स्कूल में निबंध, कविता पाठ, चित्रकला और आयुवार साहसिक खेलों का आयोजन भी किया गया।
वीर बाल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के भारत मण्डपम में हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया। प्रदेश के अनेक सरकारी और निजी स्कूलों में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गयी थी।
वीर बाल दिवस
साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में देश भर में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिये समर्पित एक राष्ट्रीय उत्सव है। इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने में योगदान देने के लिये प्रेरित करना रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

